जशपुर: जशपुर पुलिस ने अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की बिक्री करने वाले एक आरोपी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने ग्राम तमता में स्थित आरोपी की दुकान पर छापा मारा और भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को जब्त किया।
पुलिस ने बताया कि यह मामला थाना पत्थलगांव के ग्राम तमता का है, जहां आरोपी हेमंत यादव, जो कि एक डेली नीड्स दुकान चलाता है, अपनी दुकान के बगल में अवैध रूप से शराब रखे हुए था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके कब्जे से 13.320 लीटर शराब बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 10,100 रुपये है। इस शराब में हावर्डस कंपनी की 6 बोतलें, गोल्डन गोवा व्हिस्की की 8 बोतलें, रॉयल स्टेज व्हिस्की की 9 बोतलें और मैकडोनल्ड व्हिस्की की 18 बोतलें शामिल हैं।मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी हेमंत यादव (42 वर्ष), जो कि ग्राम तमता का निवासी है, के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विनीत पांडे, प्रधान आरक्षक सुभाष नायक और आरक्षक अजय खेस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।