गौरेला पेड्रा मरवाही: गौरेला पेड्रा मरवाही जिले में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की बड़ी कार्यवाही से मादक पदार्थ तस्करी के अंतर्राज्यीय गिरोह पर करारा प्रहार किया गया है। जिले की पुलिस को नशे के तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। थाना गौरेला और साइबर सेल की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांजा तस्कर उड़ीसा से गांजा लाकर मध्यप्रदेश के अनुपपूर में तस्करी कर रहे हैं, जिसमें मुख्य सरगना उड़ीसा का व्यापारी बताया गया है।सूचना पर कार्रवाई करते हुए गौरेला पुलिस और साइबर सेल ने खोडरी जोबाटोला के जंगल में नाकेबंदी की और सभी आरोपियों को मादक पदार्थ एवं वाहन सहित पकड़ा। इस कार्यवाही में 73 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 7 लाख 35 हजार रुपए बताई जा रही है। पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 बी और 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। सभी आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं, अन्य सहयोगियों के बारे में जांच जारी है।