जशपुर: जशपुर जिले में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और यातायात नियमों के प्रति आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से जशपुर पुलिस ने बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की। 

पुलिस ने बताया कि शराब पीकर गाड़ी चलाने की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने इस वर्ष 50 से अधिक मामलों में कार्रवाई की। ऐसे मामलों में संबंधित चालकों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन्हें ₹10,000 का जुर्माना लगाया गया। पुलिस का कहना है कि यह कदम सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों के प्रति लोगों को गंभीर बनाने के लिए उठाया गया है। 

308 मामलों में हुई कार्रवाई 

15 जनवरी 2025 को जिले में बड़े पैमाने पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के उल्लंघनों पर कुल 308 चालान किए गए, जिसमें ₹1,15,400 का जुर्माना वसूला गया।  जिसने शराब पीकर वाहन चलाने में 10 मामले,  बिना हेलमेट वाहन चलाना 59 मामले,बिना सीट बेल्ट गाड़ी चलाना 46 मामले, ओवर स्पीड वाहन चलाना 2 मामले अन्य यातायात नियम उल्लंघन 191 मामले में कार्रवाई हुई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि लोगों को शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने एवम हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, साथ ही पुलिस चालानी कार्यवाही करके कठोर मैसेज भी दे रही है कि ऐसे तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा, यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!