जशपुर: जशपुर पुलिस ने तमता मेले में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो संगठित गिरोहों का भांडाफोड़ किया है। इन गिरोहों के कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल ₹32,690 मूल्य का चोरी का सामान और नकदी बरामद की गई है।

पुलिस ने बताया कि भानु प्रताप सिदार ने थाना पत्थलगांव में शिकायत दर्ज कराई थी कि 14 से 17 जनवरी 2025 के बीच तमता मेले में उसके जूते-चप्पल की दुकान से चोरी की घटना हुई थी। चोरों ने करीब 24,000 मूल्य का सामान, जिसमें कपड़े, बर्तन, और अन्य वस्तुएं शामिल थीं, चोरी कर लीं।  पुलिस ने सक्रिय मुखबिर तंत्र के माध्यम से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में दाहा राम एक्का, निरासो एक्का, उर्मिला तिग्गा, और दौली केरकेट्टा शामिल हैं। इनके कब्जे से चोरी का सामान, जिसमें 26 जोड़ चप्पल, 17 लोअर, 28 साड़ियां, 12 प्लेटें, 3 बाल्टियां, और अन्य घरेलू सामान, कुल ₹25,190 का माल बरामद किया गया। 

वही दूसरा मामला सुशीला चक्रेश ने शिकायत दर्ज कराई कि 17 जनवरी 2025 को तमता मेले में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके बैग से ₹7,500 नकद चोरी कर लिया। पुलिस ने जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर छह आरोपियों को हिरासत में लिया। सत्यपाल राम उर्फ बुतूरु, राजकुमारी बाई, रेशमी बाई, बिलाशी बाई, शीतल बाई, और सुरंती बाई ने चोरी की घटना को स्वीकार किया। इनसे 7,500 की नकदी बरामद की गई।  जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों गिरोह संगठित तरीके से मेले में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2) और 112(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।   

गिरफ्तारी और बरामदगी में थाना पत्थलगांव के निरीक्षक विनीत पांडेय, उप-निरीक्षक अर्जुन यादव, आरक्षक कमलेश्वर वर्मा, पदुम वर्मा, आशीषन टोप्पो, अजय खेस्स, और महिला आरक्षक रिम्पा पैंकरा ने अहम भूमिका निभाई। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!