जशपुर: जशपुर पुलिस ने जमीन खरीदी-बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक आरोपी अंकित ताम्रकार (27) को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरे आरोपी राजू गुप्ता की तलाश जारी है। यह मामला जशपुर थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।
जानकारी के अनुसार रिटायर्ड डिप्टी कमांडेंट फिलिप तिर्की ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि जमीन खरीदने के नाम पर उनके साथ 33.95 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। उनकी शिकायत के अनुसार, वर्ष 2023 में सेना से रिटायर होने के बाद, उन्होंने जशपुर में जमीन खरीदने की योजना बनाई थी। इसके लिए उन्होंने अपने पुराने सहकर्मी जखरियुस लकड़ा के माध्यम से जमीन दलालों राजू गुप्ता और अंकित ताम्रकार से संपर्क किया। राजू गुप्ता और अंकित ताम्रकार ने पहले भट्ठी रोड पर जमीन दिखाई, लेकिन पसंद न आने पर गिरांग मोड़ गेट के पास हाइवे से लगी जमीन का सौदा तय किया। 30 डिसमिल जमीन 60 लाख रुपये में तय हुई और प्रार्थी ने दो चेक के माध्यम से 33.95 लाख रुपये का भुगतान किया। जब जमीन रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू हुई, तो आरोपियों ने 30 की बजाय 50 डिसमिल जमीन की बात कही। प्रार्थी को शक हुआ और उन्होंने जमीन के असली मालिक दिलफीनूस टोप्पो से संपर्क किया, जिसने बताया कि जमीन न तो उसने बेची है और न ही किसी से बातचीत की है।
शिकायत दर्ज होने के बाद, जशपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी अंकित ताम्रकार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपराध स्वीकार कर लिया है। उसे 19 जनवरी 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। वहीं, दूसरे आरोपी राजू गुप्ता की तलाश जारी है।