सूरजपुर: सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के बगड़ा क्षेत्र में एक नर दंतैल हाथी का शव पाया गया है। मृत हाथी की उम्र लगभग 12 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन मौत का कारण अब तक अज्ञात है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया है, ताकि मौत के कारण का पता चल सके।वन विभाग की कार्रवाई के तहत पूरे मामले की जांच की जा रही है।