रायपुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। नगरीय निकाय चुनाव 11 फरवरी 2025 को आयोजित किए जाएंगे, जबकि मतगणना 15 फरवरी 2025 को होगी।
पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे
पंचायत चुनाव तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे:
– पहला चरण: 17 फरवरी 2025
– दूसरा चरण: 20 फरवरी 2025
– तीसरा चरण: 23 फरवरी 2025
पंच और सरपंच पदों के लिए मतगणना मतदान के दिन ही की जाएगी, जबकि बीडीसी और डीडीसी पदों के लिए मतगणना मतदान के अगले दिन सारणीकरण के बाद होगी।
चुनावों के सुचारू संचालन के लिए राज्य में आचार संहिता लागू कर दी गई है। सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों से नियमों का पालन करने की अपील की गई है।