पटना। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने व शिशु मृत्यु दर की रोकथाम के लिए जननी बाल सुरक्षा योजना  के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि अब सीधे लाभुकों के खाते में जाएगी।इस योजना के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि 48 घंटे के अंदर लाभुक के खाते में पहुंचे इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने 15 जनवरी को बापू सभागार से जेबीएसवाई के डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) पोर्टल का शुभारंभ किया था।

इस पोर्टल के माध्यम से प्रोत्साहन राशि देने की व्यवस्था 88 स्वास्थ्य संस्थानों में शुरू कर दी गई है। 20 जनवरी तक जेबीएसवाइ डीबीटी पोर्टल पर 25 हजार 448 महिलाएं पंजीकृत हो चुकी थीं। इसमें 18 हजार 895 प्रसव हो चुके हैं। कुल प्रसव में 8 हजार 568 बच्चियां हैं।बताते चलें कि महिलाओं के उत्थान को संचालित जेबीएसवाई योजना के तहत संस्थागत प्रसव पर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को 1400 एवं शहरी क्षेत्र की महिलाओं को 1000 रुपये मिलते हैं।

राज्य स्वास्थ्य समिति की वित्त निदेशक बृन्दा लाल ने सभी सिविल सर्जन को इस बाबत पत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत एक फरवरी से सभी प्रसूता को संस्थागत प्रसव के बाद दी जाने वाली राशि जेबीएसवाई पोर्टल से ही दी जाएगी।

सोमवार को संस्थागत प्रसव कराने वाले संस्थानों के एमओआइसी, बीएचएम व प्रखंड लेखापाल का उन्मुखीकरण किया गया। राज्य में वित्तीय वर्ष 2024-25 में नवंबर तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 10 लाख 69 हजार 923 संस्थागत प्रसव हुए हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!