दुर्ग: दुर्ग जिले के बोरी थाना अंतर्गत दनिया गांव में 17 लोगों से भरी पिकअप एक धान से भरे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, वहीं 15 लोग घायल हैं।

बोरी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें सोमवार रात 8.45 बजे सूचना मिली की दनिया गांव के पास सड़क हादसा हुआ है। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जानकारी लेने पर पता चला कि पिकअप में सवार सभी लोग कुम्हारी में वार्ड 3 के रहने वाले हैं।सभी लोग पिकअप CG04PC 4037 में सवार होकर एक साथ कुम्हारी से लिटिया में जोगी गुफा के महंत के दर्शन के लिए गए थे। दर्शन करके वहां से वो लोग वापस कुम्हारी लौट रहे थे। जैसे ही पिकअप लिटिया गांव से दो किमी दूर ग्राम दनिया के पास पहुंची रात में ड्राइवर देख नहीं पाया।सामने अचानक धान से भरा ट्रक देखकर पिकअप अनियंत्रित हो गया और तेज रफ्तार में ट्रक से जा टकराया।टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप के सामने का पूरा हिस्सा चिपट गया और पिकअप वहीं पलट गई। इससे उसमें सवार लोग उसके नीचे दब गए।गाड़ी के नीचे दबने से मणिकांत पटेल की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद एक अन्य ने रास्ते में दम तोड़ दिया।इस दुर्घटना में 15 लोग घायल हो गए। इसमें महिला पुरुष सभी शामिल हैं। घायलों में 5 लोगों को शंकराचार्य अस्पताल भेजा गया। इसके साथ ही 7 को जिला अस्पताल और तीन अन्य दूसरे अस्तपाल भेजा गया। सभी का इलाज जारी है। कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!