बलरामपुर।बलरामपुर रामानुज़गंज अंतर्गत पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के निर्देशन में 36 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन दिनांक 01 जनवरी से 31 जनवरी तक किया जा रहा है।लर्निंग लाईसेंस शिविर का आयोजन समस्त अनुभाग मुख्यालयों में दिनांक 22 जनवरी से 24 जनवरी तक किया जाना है।जिसके तारतम्य में यातायात एवं परिवहन विभाग द्वारा सामन्जस्य स्थापित कर 03 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
लर्निंग लाईसेंस शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय बलरामपुर में परिवहन कार्यलय बलरामपुर के सामने पुराना बस स्टैण्ड में किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य अनुभाग मुख्यालयों रामानुजगंज ,कुसमी, वाड्रफ़नगर और राजपुर में निर्धारित स्थनों पर लर्निंग लाईसेंस शिविर का आयोजन किया जाना है।जिसमें आम नगरिकों के साथ-साथ स्कूली छात्र और छात्राओं का लर्निंग लाइसेंस बनाया जाना है। लर्निग लाईसेंस बनवाने हेतु 10 वी का रिजल्ट एवं आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ साथ शासन द्वारा जारी शुल्क निर्धारित किया गया है।