बीजापुर: बीजापुर जिले के थाना गंगालूर के अंतर्गत सुरक्षा बलों ने माओवादियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। डीआरजी बीजापुर, बीडीएस बीजापुर, 85वीं और 199वीं वाहिनी केरिपु, कोबरा 205 और 210 की संयुक्त टीम ने मुतवेंडी से पीड़िया जाने वाले मार्ग पर सर्च अभियान के दौरान 5-5 किलोग्राम के कुल 8 आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किए। यह आईईडी अलग-अलग स्थानों पर प्रेशर स्विच सिस्टम से लगाए गए थे, जिनका उद्देश्य सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाना था। सुरक्षा बलों ने अपनी सतर्कता और कुशलता से इन सभी आईईडी को मौके पर ही सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया।
सुरक्षा बलों द्वारा माओवादियों के ठिकानों पर लगातार किए जा रहे अभियानों के कारण माओवादी बौखलाए हुए हैं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच मार्गों और पगडंडियों पर आईईडी लगाकर नुकसान पहुंचाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। इन आईईडी से न केवल सुरक्षा बलों को बल्कि आम जनता और मवेशियों को भी खतरा होता है। सुरक्षा बलों की सूझबूझ और सतर्कता के चलते इस बार माओवादियों की साजिश नाकाम हो गई। टीम द्वारा चलाए गए एरिया डॉमिनेशन और डिमाइनिंग अभियान से क्षेत्र में शांति बनाए रखने की कोशिशें सफल हो रही हैं। सुरक्षा बलों की सतर्कता और तत्परता से न केवल माओवादियों की गतिविधियों पर अंकुश लगा है, बल्कि ग्रामीणों के बीच सुरक्षा और विश्वास भी मजबूत हो रहा है। बीजापुर जिले के गंगालूर क्षेत्र में इस तरह के अभियानों से क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के प्रयास लगातार जारी हैं।