जशपुर: जशपुर जिले के सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस ने अवैध कबाड़ का सामान ले जा रहे एक ट्रक को जब्त करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। इस ट्रक में एक लाख रुपए से अधिक की कीमत का करीब 10 टन कबाड़ लोड था। पुलिस ने ट्रक चालक साजिद राय (26 वर्ष) को हिरासत में लिया है, जो झारखंड के गुमला जिले का निवासी है।
पुलिस ने बताया कि 21 जनवरी 2025 को रात्रि लगभग 10 बजे सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक JH 07 J 4234 में कबाड़ का सामान लोड कर रायगढ़ की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने अंबेडकर चौक जशपुर के पास ट्रक को रोककर तलाशी ली।
तलाशी में ट्रक से टीना कटिंग, लोहे का टूटा गेट और जालीजैसी सामग्री मिली, जिसका कुल वजन लगभग 10 टन और अनुमानित मूल्य 1.25 लाख रुपए था। जब पुलिस ने ट्रक चालक से सामान के वैध दस्तावेज मांगे, तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह सामग्री जशपुर के अब्दुल इस्लाम की है, जिसे रायगढ़ पहुंचाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक सहित कबाड़ सामग्री को जब्त कर लिया और ट्रक चालक मो. साजिद राय के खिलाफ बीएनएस की धारा 35(ङ)/303(2)के तहत मामला दर्ज किया। साथ ही, अन्य आरोपी अब्दुल इस्लाम के खिलाफ धारा 170, 126 और 136 के तहत न्यायालय में मामला पेश किया गया है।