रायगढ़: रायगढ़ जिले के टीपाखोल डैम में बालोद के अपर कलेक्टर अजय लकड़ा के बेटे की डूबने की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक दिल्ली से छुट्टी मनाने के लिए रायगढ़ आया था। अपने 2 दोस्तों के साथ डैम घूमने गया था। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक अपर कलेक्टर के बेटे का नाम जॉय लकड़ा (25) है। वह दिल्ली में रहकर कॉलेज की पढ़ाई करता था। मंगलवार रात करीब साढ़े 8 बजे डैम में तीनों दोस्त ब्लूटूथ स्पीकर से गाना सुन रहे थे, तभी स्पीकर पानी में गिर गया। उसे निकालने के लिए जॉय पानी में उतरा था।इस दौरान जॉय डूबने लगा। दोस्त नवशीश शिंदे और शिवाशिष शिंदे ने बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। जॉय को और उसके दोनों दोस्तों को भी तैरना नहीं आता था। दोस्तों ने तत्काल कोतरा रोड पुलिस को जानकारी दी। पुलिस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची।

जिला कमांडेट ब्लासियुज कुजूर ने बताया कि रात में करीब साढ़े 10 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जो सुबह 3 बजे तक रेस्क्यू चला, लेकिन जॉय का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद फिर सुबह 6 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब 1 घंटे के बाद वह जहां गिरा था, वहीं गहराई में उसकी डेडबॉडी मिली।

कोतरा रोड थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के पिता बालोद में अपर कलेक्टर हैं। वहीं जॉय की मां अनिता लकड़ा जिंदल स्कूल में शिक्षिका हैं। डेडबॉडी मिलने के बाद लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!