सूरजपुर: कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा धान खरीदी सम्बंधित मामलों पर निरतर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज राजस्व विभाग की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए बसदेई समिति अंतर्गत धान न पाए जाने पर किसान द्वारा रकबा समर्पण करवाया गया।
गौरतलब है कि बसदेई समिति अंतर्गत आवेदक पुनिराम आ. गोकुल द्वारा 102 क्विंटल का टोकन कटवाया गया था परंतु टीम द्वारा मौके पर जाँच की गई तो धान नही पाया गया। ऐसे में किसान द्वारा जानकारी दी गई उसके द्वारा टोकन नहीं कटवाया गया बल्कि उसके एवज में किसी बिचौलिए द्वारा टोकन कटवाया गया है और उनके पास केवल 6 क्विंटल धान ही है जो उनके उपभोग के लिए है। ऐसे में राजस्व विभाग की टीम द्वारा 100 क्विंटल धान का रकबा समर्पण कराया गया