जशपुर: जशपुर जिले के थाना सन्ना क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म और मारपीट के आरोपी शिव नारायण सोनवानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने 18 जनवरी 2025 को थाना सन्ना में शिकायत दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी शिव नारायण सोनवानी, जो पीड़िता का पूर्व परिचित है, ने रात 9 बजे उसके घर के बाहर आकर बातचीत के बहाने उसे बाहर बुलाया। जब पीड़िता बाहर आई, तो आरोपी ने जबरन उसे जंगल की ओर खींच लिया और दुष्कर्म किया। इसके बाद, आरोपी ने पीड़िता पर आरोप लगाया कि वह अन्य लोगों से भी बात करती है। इसी बात को लेकर आरोपी ने पीड़िता के साथ हाथ मुक्का से मारपीट की और उसके होंठ व बाएं कान को दांत से काट दिया। जिसके रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सन्ना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 64(1), 118(1), 296, 351(2), और 115(2) के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी की तलाश के दौरान उसे बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ में पाया गया। पुलिस टीम ने शंकरगढ़ जाकर आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए आरोपी शिव नारायण सोनवानी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
इस पूरे मामले की विवेचना और आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बृजेश यादव, सहायक उप निरीक्षक सिरद साय पैंकरा, और आरक्षक अभय चौबे, विमलेश्वर, प्रवीण खलखो, तथा सुरेश खलखो ने सराहनीय भूमिका निभाई।