अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले दो आरोपी गिरफ्तार किया है वहीं अवैध महुआ शराब बिक्री के मामले मे एक महिला को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि भाथूपारा गहिरा गुरु आश्रम के पास रोड़ किनारे आम जगह मे शराब का सेवन करने पर आरोपी (01) राम किशुन उम्र 45 वर्ष निवासी भाथूपारा एवं न्यायालय परिसर के पास से आम जगह मे शराब का सेवन कर हो हल्ला कर रहे आरोपी (02) सोहनई मांझी उम्र 45 वर्ष निवासी सोनतरई जोबा टिकरा थाना सीतापुर के विरुद्ध धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत कुल दो कर 02 आरोपियों कों गिरफ्तार किया गया है। वही पुलिस टीम द्वारा आरोपिया (01) मंजू निषाद उम्र 27 वर्ष निवासी सलका के के कब्जे से 03 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 300 रुपये जब्त पकिया गया आरोपी के विरुद्ध 34(1)(क) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपिया कों गिरफ्तार किया गया है।