कोरबा: पाली थाना कैंपस में पुलिस और यातायात विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आम जनों और वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और दुर्घटनाओं को रोकना था। 

इस दौरान चार पहिया और दो पहिया वाहन चालकों को नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, तीन सवारी न बैठाने, हेलमेट के अनिवार्य उपयोग, और सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत मदद पहुंचाने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से घायलों की सहायता कर उनके जीवन बचाने की अपील की।  इस समझाइश कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर देवेंद्र कुर्रे, डॉक्टर पटेल (सीएससी पाली), यातायात थाना से एएसआई लहरे सर, थाना पाली से एएसआई पुरुषोत्तम उईके, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, आरक्षक संतोष देवांगन, आरक्षक कृष्ण भारद्वाज, आरक्षक रामसुदिन, आरक्षक दिलचंद और प्रधान आरक्षक जवाहरलाल उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों को जागरूक करते हुए यातायात नियमों के महत्व को समझाया गया और उनसे इन नियमों का पालन करने की अपील की गई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!