अंबिकापुर: सरगुजा जिले के बतौली ब्लॉक के ग्राम पोपरेंगा कुड़ुपारा में गन्ने के खेत में लगी आग ने किसानों में हड़कंप मचा दिया। इस घटना में करीब 17 एकड़ गन्ने की फसल जलकर पूरी तरह बर्बाद हो गई, जिससे किसानों को लाखों रुपए का भारी नुकसान होने का अनुमान है।



स्थानीय लोगों के अनुसार आग झाड़ियों से शुरू हुई, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर लगाया था। तेज हवाओं के कारण आग ने तेजी से खेत को अपनी चपेट में ले लिया। लपटें इतनी भयावह थीं कि आसपास के किसानों में अफरा-तफरी मच गई।  किसानों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया, हालांकि इस दौरान उनकी फसलें जलकर राख हो गईं। 

घटना के बाद क्षेत्र के किसान बेहद चिंतित और आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाओं से उनकी मेहनत पर पानी फिर जाता है। प्रशासन से इस मामले की जांच और दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।फिलहाल, आगजनी के कारणों की जांच की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय पर आग बुझाने के प्रयास नहीं किए जाते, तो नुकसान और भी अधिक हो सकता था।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!