बलरामपुर:  आबकारी विभाग ने छत्तीसगढ़ के धनवार में बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तरप्रदेश से लाई गई अवैध विदेशी शराब और एक ट्रक को जब्त किया। कलेक्टर बलरामपुर  राजेंद्र कुमार कटारा के निर्देश पर और जिला आबकारी अधिकारी  एस. के. सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में आबकारी उप निरीक्षकों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

धनवार में वाहन जांच के दौरान ट्रक क्रमांक CG 04 LE 1061 से 9 लीटर विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गईं, जिन पर उत्तरप्रदेश का लेबल लगा था। गिरफ्तार आरोपी वीरेंद्र कुमार (30) और राज कमल सिंह (26) के पास से ब्लैक डॉग और सिग्नेचर ब्रांड की शराब की कुल 12 बोतलें जब्त की गईं। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत गैर-जमानती अपराध दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में मुख्य आरक्षक गिरजा शंकर शुक्ला, धर्मजीत राम शर्मा, नगर सैनिक कलिस्ता एक्का और वाहन चालक अमोल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!