कोरबा। कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत एक प्लांट के भीतर चार नाबालिगों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। घटना के सभी पीड़ितों की उम्र 12 से 16 वर्ष के बीच बताई जा रही है। इस घटना के बाद नाबालिगों ने परिजनों के साथ बालको थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस ने दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई जांच की बात कही है।

नाबालिग बच्चों की मां ममता कुर्रे ने बताया कि सुबह 11 बजे बच्चे गलती से प्लांट के भीतर चले गए थे, जिन्हें बालको प्लांट के भीतर सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया। इसके बाद सुरक्षा गार्ड और अन्य कर्मियों ने मिलकर उनकी बेरहमी से पिटाई की है। हाथ पैर पीठ हर जगह निशान पड़ गए हैं।हम घटना की शिकायत करने थाना पहुंचे थे। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और कार्रवाई करने की बात कही है वहीं, परजनों की शिकायत पर बालको पुलिस ने अज्ञात सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। देर शाम बच्चों को एमएलसी के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरबा भेजा गया। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई पूरी कर जांच की बात कही है।

लक्ष्मी खरसन,प्रधान आरक्षक थाना बालकोनगर ने बतायानाबालिग बच्चों के साथ मारपीट करने की एक शिकायत मिली है। फिलहाल अज्ञात सुरक्षा कर्मियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर नाबालिगों को मुलाहिजा के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामले में आगे की जांच की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!