अंबिकापुर: अंबिकापुर स्थित होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज की एनसीसी कैडेट, जूनियर अंडर ऑफिसर आस्था कश्यप का चयन 26 जनवरी 2025 को राजपथ, नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है। वे मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ डायरेक्टरेट में छत्तीसगढ़ राज्य की एकमात्र कैडेट हैं, जिनका चयन इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम के लिए हुआ है।
गणतंत्र दिवस परेड देश के सबसे महत्वपूर्ण और सम्मानजनक आयोजनों में से एक है, और इसमें हिस्सा लेना हर एनसीसी कैडेट का सपना होता है। इस कार्यक्रम में चयन की प्रक्रिया अत्यधिक कठोर होती है, जिसमें कई चरणों की परीक्षाएं, शारीरिक फिटनेस, परेड कौशल और अनुशासन का मूल्यांकन किया जाता है। आस्था कश्यप ने अपनी क्षमताओं का शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी चुनौतियों को पार किया और चयनित हुईं।आस्था कश्यप वर्तमान में बीएससी तृतीय वर्ष में अध्ययनरत हैं और 28 बटालियन एनसीसी रायगढ़ की कैडेट हैं।
महाविद्यालय की प्राचार्य ने आस्था कश्यप की इस शानदार उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी और कहा, “आस्था कश्यप ने न केवल महाविद्यालय को, बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। उनका चयन इस बात का प्रमाण है कि समर्पण और कड़ी मेहनत से सपने को हकीकत में बदला जा सकता है। यह उपलब्धि हमारे एनसीसी इकाई द्वारा प्रदान किए जाने वाले उच्च मानकों और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण को दर्शाती है, और यह अन्य छात्रों को बेहतर प्रयासों के लिए प्रेरित करेगी।”
एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अंजना ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यह सफलता आस्था कश्यप के अनुशासन, प्रतिबद्धता और दृढ़ता को दर्शाती है। यह उपलब्धि न केवल एनसीसी के मूल सिद्धांतों को मजबूत करती है, बल्कि महाविद्यालय की अन्य छात्राओं के लिए भी प्रेरक है। दृढ़ संकल्प और प्रयास से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।”