[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
अम्बिकापुर।जिले के गोठानों में मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था के लिए किसान पैरादान कर रहे है। अब तक 260 गोठानों मे 7749 क्विंटल पैरादान किसान कर चुके है। हार्वेस्टर से धान मिसाई करने वाले किसानों के खेत मे रोलर मशीन से बंडल बनाकर गोठानों में रखा जा रहा है।अम्बिकापुर जनपद पंचायत के 46 गोठान में 1351 कि्ंवटल, लखनपुर जनपद के 39 गोठान में 447 कि्ंवटल, उदयपुर जनपद के 42 गोठान में 1250 कि्ंवटल, लुण्ड्रा जनपद के 55 गोठान में 1127 कि्ंवटल, बतौली जनपद के 34 गोठान में 848 कि्ंवटल, सीतापुर जनपद के 26 गोठान में 1975 कि्ंवटल तथा मैनपाट जनपद के 18 गोठान में 752 कि्ंवटल की पैरादान किसानों के द्वारा किया गया है।गोठानों में चारे की व्यवस्था के लिए कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार जनपद सीईओ एवं कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा किसानों को पैरादान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है जिससे किसान बढ़-चढ़कर पैरादान कर रहें हैं।