बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के पतरापारा गांव में एक 18 वर्षीय युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान मुलेश्वरी टेकाम पिता सुखसागर सिंह के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे की वजहों को जानने के लिए परिजनों व करीबियों से पूछताछ कर रही है।