अंबिकापुर: सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र में हुई दोपहिया वाहन चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली, जिसकी अनुमानित कीमत 50,000 रुपये बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, अमगांव निवासी श्रीमती आशा ने 31 जनवरी 2025 को थाना लुंड्रा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके पति, जो अंबिकापुर में प्लाई दुकान में कार्यरत हैं, रोजाना अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (नंबर CG/15/CC/1140) से आना-जाना करते हैं। घटना 30 जनवरी 2025 की रात की है, जब उनके पति घर लौटकर मोटरसाइकिल को आंगन में खड़ा कर सो गए। सुबह उठने पर देखा तो बाइक वहां नहीं थी। आसपास तलाश करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली। इस पर थाना लुंड्रा में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 25/25 के तहत धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया। इस जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मुखबिरों को सतर्क किया। इसी दौरान सूचना मिली कि ग्राम ससौली में दो व्यक्ति संदिग्ध रूप से चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ घूम रहे हैं। इस पर लुंड्रा पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम (1) मो. अहमद रजा पिता मो. जमाल खान (उम्र 23 वर्ष, निवासी लुंड्रा) एवं (2) राम प्रसाद मराबी पिता नवरंग मराबी (उम्र 24 वर्ष, निवासी उरदरा, थाना लुंड्रा) बताए। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बाइक चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया। पुलिस ने मौके से चोरी की गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद कर ली। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी लुंड्रा उपनिरीक्षक शिशिरकांत सिंह,सहायक उपनिरीक्षक विजय गुप्ता, प्रधान आरक्षक सत्यनारायण पाल,आरक्षक बालकेश्वर राम,शिवकुमार खलखो,बहाल राम,राजेंद्र प्रसाद एवं निरंजन बड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।