बलरामपुर: दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें करौंधा थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा सहित 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में तीन अन्य लोग घायल होने की भी सूचना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा उत्तर प्रदेश के हाथी नाला क्षेत्र के रानीताली में हुआ, जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पहले एक ट्रक से टकराई और फिर पास के एक घर में घुस गई। हादसा इतना भयानक था कि कार में सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि सभी यात्री अंबिकापुर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में यह भीषण दुर्घटना हो गई, जिसमें प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा सहित 6 लोगों की जान चली गई। हादसे में घायल तीन लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
(आगे की जानकारी के लिए अपडेट का इंतजार करें…)