बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12 दुप्पी, चौरा व मरकाडांड़ में पिछले पांच सालों में जनपद पंचायत सदस्य व जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष सरिता धर्मपाल जायसवाल ने गांव वालों के लिए 75 विकास कार्य किए है आज उन्हें के पति धर्मपाल जायसवाल जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12 से जनपद पंचायत सदस्य के पद पर खड़े हुए हैं।


देखिए 5 वर्षों के विकास कार्य की सूचि, ग्राम पंचायत चौरा

01. यादवपारा मनोहर घर के पास सी.सी. रोड निर्माण।

02. 112 नग प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत।

03. चौरा तुर्य के पास आंगनवाड़ी भवन निर्माण।

04. ठोका पारा के पास आंगनबाड़ी भवन निर्माण।

05. नावापारा आंगनबाड़ी भवन निर्माण।

06. ढोगरोपारा में भोला घर के पास सी.सी. रोड निर्माण।

07. आगम घर के पास सी.सी. रोड निर्माण।

08. नावापारा में सी.सी. रोड निर्माण।

09. राम औतार घर के पास नहानी घर निर्माण।

10. खुरगी स्कूल के पास बाऊण्ड्री वाल निर्माण।

11. चौरा बड़कापारा छठ घाट निर्माण।

12. धुमाड़ाड से कासदोहर मार्ग में पुलिया निर्माण।

13. घुमाड़ाड में नहानी घर निर्माण।

14. धुमाड़ाड पडोपारा ट्यूबवेल भवन।

15. धुमाडांड़ ननका घर के पास ट्यूबवेल ।

16. यादव पारा नाली निर्माण।

17. चौरा बाजार के पास शौचालय एवं रोड निर्माण।

18. खुठनपारा में ट्यूबवेल खनन।

19. चौरा बड़कापारा शेठी घर के पास ट्यूबवेल          खनन।

20. कैस दोहर लिफ्ट ऐरीकेशन कार्य प्रगति पर।

21. धुमाडांड में नल-जल योजना पानी टंकी।

22. कैसदोहर में नल-जल योजना पानी टंकी।

23. बढ़नी झारिया में नल-जल योजना पानी टंकी।

24. खुटेनपारा में नल-जल योजना पानी टंकी।

25. ढोगरो पारा में नल-जल योजना पानी टंकी।

26. चौरा बड़कापारा स्कूल पास में नल-जल योजना पानी टंकी।

27. खुरगी में नल-जल योजना पानी टंकी।

ग्राम पंचायत मरकाडांड़

01. प्राथमिक शाला स्कूल में बाऊण्ड्री वाल निर्माण ।

02. माध्यमिक शाला स्कूल में बाऊण्ड्री वाल निर्माण।

03. हाईस्कूल में बाऊण्ड्री वाल निर्माण।

04. अटल चौक से पुराना पंचायत भवन तक नाली निर्माण ।

05. रामरती घर से पंचायत भवन तक सी.सी. रोड निर्माण।

06. दरबारी घर से हीराधन घर के पास सी सी.सी. रोड निर्माण।

07. चौकीदार घर के पास ट्यूबवेल खनन।

08. मन्तोश घर के पास ट्यूबवेल खनन ।

09. 85 नग पात्र हितग्राहियों का प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ।

10. महेश घर के पास ट्यूबवेल खनन।

11. हाईस्कूल साइकिल स्टैण्ड निर्माण।

12. मरकाडाड़ स्कूल के पास रोड निर्माण।

13. बथान के पास शेड निर्माण।

14. आंगनबाड़ी भवन के पास ट्यूबवेल खनन ।

15. धाजागीर रोड में मिट्टी मुरूम सड़क निर्माण ।

16. रामकुमार घर के पास ट्यूबवेल खनन।

17. रामनाथ घर के पास नहानी घर निर्माण।

ग्राम पंचायत आमाटिकरा

01. फुटबाल ग्राऊण्ड खेल के लिये जगह आरक्षित किया गया।

02. सीताराम घर के पास ट्यूबवेल खनन।

03. स्कूल का बाऊण्ड्री वाल निर्माण।

04. मेन रोड से लालसाय के खेत तक रास्ता पाईप पुलिया निर्माण

05. बसंत घर के पास हैण्डपंप खनन ।

06. अरूण घर के पास ट्यूबवेल खनन।

07. आमाटिकरा चौक में हैण्डपंप खनन।

08. सुधीर गुरूजी घर के पास ट्यूबवेल खनन ।

09. रामप्रसाद घर के पास ट्यूबवेल खनन ।

10. रामनाथ घर के पास ट्यूबवेल खनन।

11. नानसाय घर के पास ट्यूबवेल खनन ।


ग्राम पंचायत दुप्पी

01. दर्री ढोड़गा के पास ट्यूबवेल खनन ।

02. सरनापारा में सार्वजनिक कुआँ निर्माण।

03. सरनापारा में पानी टंकी की स्वीकृति।

04. मंदिर से आलम घर तक सी.सी. रोड निर्माण।

05. रामप्रीत घर के पास पानी टंकी।

06. रामप्रीत से भगत घर तक सी.सी. रोड निर्माण।

07. लोहारपारा घर के पास ट्यूबवेल खनन ।

08. खुरंगीपारा में पानी टंकी कार्य प्रगति पर।

09. 107 नग प्रधानमंत्री आवास ।

10. डेमूडाड़ बांध से महुआपारा में लिफ्ट ऐरिकेशन स्वीकृत।

11. मंदिर से अमरू घर तक सी.सी. रोड निर्माण।

12. फुटबाल ग्राऊण्ड में चबूतरा निर्माण।

13. फुटबाल ग्राऊण्ड में ट्यूबवेल खनन।

14. सारसताल में पुलिया निर्माण।

15. स्कूल प्रागंण में साइकिल स्टैण्ड का निर्माण।

16. पक्का कुआँ के पास नहानी घर निर्माण।

17. जोखु घर के पास नल-जल योजना से पानी टंकी।

18. स्कूल प्रागंण के पास नल-जल योजना से पानी टंकी।

19. पात्र हितग्राहियों का कूप निर्माण 7 नग।

20. रेड़ीपारा में आंगनबाड़ी भवन निर्माण।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!