अंबिकापुर: सरगुजा जिले के मणीपुर थाना क्षेत्र में रुपये पैसे की मांग कर मारपीट व जबरन कार में बैठाने की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार (CG/15/DP/7440) भी बरामद कर ली है, जबकि एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। 

जानकारी के अनुसार मनोज कुमार गुप्ता, निवासी खरसिया नाका, थाना कोतवाली अंबिकापुर, ने 28 जनवरी 2025** को थाना मणीपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनके अनुसार, 26 जनवरी 2025को उनका बेटा पंकज गुप्ता अपने दोस्तों के साथ बाबूपारा स्थित यादव टी-स्टॉल के पास खड़ा था। इसी दौरान नमनाकला खटिकपारा निवासी चंदन सोनकर अपने साथियों के साथ कार में वहां पहुंचा और पंकज से पार्टी के लिए पैसों की मांग करने लगा। पैसे न देने पर आरोपियों ने गाली-गलौज की, जान से मारने की धमकी दी और जबरदस्ती कार में बैठाने की कोशिश की। पंकज के शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जिससे आरोपी भाग खड़े हुए।  इस घटना पर थाना मणीपुर में मामला  दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई। 

पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर गवाहों के बयान दर्ज किए और आरोपियों की तलाश शुरू की। लगातार प्रयासों के बाद आरोपी चंदन सोनकरको घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार (CG/15/DP/7440) के साथ हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने साथी गोलू सोनकरऔर एक अन्य फरार आरोपी के साथ मिलकर यह अपराध किया था। चंदन ने स्वीकार किया कि उन्होंने पंकज गुप्ता से जबरन पैसे मांगने के बाद गाली-गलौज और मारपीट की थी तथा जबरन कार में बैठाने की कोशिश की थी।  पुलिस ने गोलू सोनकर को भी गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!