{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

सूरजपुर: अंबिकापुर-प्रतापपुर मुख्य मार्ग पर गणेशपुर के पास तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकरा गई, जिससे बलरामपुर के कृषि उप संचालक एसके प्रसाद (58) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अंबिकापुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर 1 बजे एसके प्रसाद सरकारी बोलेरो (CG-02-6950) से बलरामपुर जा रहे थे। वाहन को कार्यालय में पदस्थ लिपिक पन्ना लाल यादव चला रहे थे। सामने से आ रहे वाहन को साइड देने के दौरान बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में बोलेरो का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उप संचालक की सीट स्क्रीन से टकराकर बाहर आ गई।  घटना की सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची, लेकिन अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई। बोलेरो चालक को भी चोटें आई हैं। प्रतापपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!