बलरामपुर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन में बलरामपुर जिले के सभी नगरीय निकायों में ईवीएम प्रदर्शनी के माध्यम से मतदान प्रक्रिया के बारे में मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
प्रदर्शनी के दौरान सभी मतदाताओं को बताया जा रहा है कि इस बार पहले अध्यक्ष पद के लिए सफेद लेबल में अपनी पसंद के अभ्यर्थी के सामने के बटन को दबाकर मतदान करेंगे, पुष्टि के लिए बीप की छोटी आवाज आएगी। जिसके पश्चात फिर पार्षद पद के लिए गुलाबी लेबल में अपनी पसंद के अभ्यर्थी के सामने के बटन को दबाकर मतदान करें, वोटिंग प्रक्रिया की पुष्टि के लिए बीप की लंबी आवाज आएगी, जिससे आपको पता चलेगा कि मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुआ। इसके साथ मतदाताओं को ईव्हीएम से संबंधित अन्य आवश्यक जानकारी देकर मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है। ईव्हीएम प्रदर्शनी के जरिए मतदाता वोट डालने की प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से देख रहे हैं, और इसके बारे में प्रशिक्षित अधिकारी से जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक बनाने और निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति सजग रहने के उद्देश्य से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अलग-अलग वार्डों में ईव्हीएम प्रदर्शनी लगाया जा रहा है जिससे मतदाताओं में मतदान के प्रति रुचि भी बढ़ रही है। ईव्हीएम प्रदर्शनी का जागरूकता कार्यक्रम 7 फरवरी 2025 तक जारी रहेगी जिसमें वार्डों में ईव्हीएम प्रदर्शन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।