बलरामपुर: नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के नगर पालिका बलरामपुर के अध्यक्ष पद के लिए 05 अभ्यर्थी तथा कुल 15 वार्डों में 47 अभ्यर्थी को चुनाव चिन्ह आबंटित कर निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों का सूची जारी किया गया है।
नगर पालिका बलरामपुर में अध्यक्ष पद के लिए से कांग्रेस के कृपा शंकर को हाथ का पंजा, भाजपा के लोधी राम एक्का को कमल फूल, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश खलखो को स्टूल, राजकिशोर राम को टेम्पो छाप तथा सोचनाराम उरांव को गिलास छाप चिन्ह आबंटित किया गया है। इसी प्रकार वार्ड पार्षद के लिए वार्ड क्रमांक-01 के लिए कांग्रेस के श्री गोविंद राम को हाथ का पंजा एवं भाजपा के सेवक राम को कमल का फूल, वार्ड क्रमांक-02 से कांग्रेस की बिरजिनिया केरकेट्टा को हाथ का पंजा, भाजपा की दुर्गावती टोप्पो को कमल का फूल छाप एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती पुष्पा बरवा को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-03 से भाजपा के संदीप एक्का को कमल का फूल, कांग्रेस के शिवा उरांव को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय प्रत्याशी विपिन एक्का को टेलीफोन का चिन्ह, वार्ड क्रमांक-04 से भाजपा के दिलीप सोनी को कमल का फूल, कांग्रेस के विनोद महतो को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय प्रत्याशी हैदर अली को सिलाई मशीन व प्रमिला कुजूर को नारियल का पेड़ चिन्ह आबंटित किया गया है। वार्ड क्रमांक-05 के लिए भाजपा की मंजू तिर्की को कमल का फूल, कांग्रेस की रीना मसीह को हाथ का पंजा, वार्ड क्रमांक-06 के लिए भाजपा की लक्ष्मी गुप्ता को कमल का फूल, कांग्रेस की सोनी गुप्ता को हाथ का पंजा तथा निर्दलीय प्रत्याशी नेहा गुप्ता को झुला का चिन्ह, वार्ड क्रमांक-07 के लिए भाजपा की कुमारी अनामिका पाण्डेय नेहा को कमल का फूल, कांग्रेस की पुजा व्यास को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय प्रत्याशी रिमी चौरसिया को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-08 के लिए भाजपा के योगेश गुप्ता को कमल का फूल, कांग्रेस के सूरजदेव ठाकुर को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय प्रत्याशी बिगन सोनी को ब्लैक बोर्ड तथा मनोज कुमार गुप्ता को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-09 के लिए कांग्रेस की बबिता लकड़ा को हाथ का पंजा, भाजपा के शिवा राम को कमल फूल, वार्ड क्रमांक-10 के लिए भाजपा से प्रवीण गुप्ता को कमल का फूल, कांग्रेस के राधिका प्रसाद को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय प्रत्याशी आफताब आलम को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-11 के लिए भाजपा प्रत्याशी नूरजहां को कमल का फूल, आम आदमी पार्टी की रूपा खाखा को झाडू, कांग्रेस की शकीना परवीन को हाथ का पंजा, निर्दलीय प्रत्याशी नरगिस खातुन को आलमारी, शबा परवीन को सिलाई मशीन चिन्ह, वार्ड क्रमांक-12 के लिए भाजपा के बिहारी पाल को कमल का फूल, निर्दलीय अमित गुप्ता मन्टू को आलमारी, वार्ड क्रमांक-13 के लिए कांग्रेस के संजय खाखा को हाथ का पंजा, भाजपा के सरोज लकड़ा का कमल फूल, निर्दलीय प्रत्याशी राजेश खाखा को आलमारी, सुनिता मिंज को नारियल का पेड़, वार्ड क्रमांक-14 के लिए भाजपा के गौतम सिंह को कमल का फूल, कांग्रेस के मोहम्मद हसनात हुसैन को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय प्रत्याशी नारायण प्रसाद कुशवाहा को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-15 के लिए भाजपा के राकेश सिंह मिन्टू को कमल का फूल, कांग्रेस के धनन्जय चौबे को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय प्रत्याशी अंजुम अंसारी को सिलाई मशीन तथा संतोषी सिंह को ब्लैक बोर्ड चिन्ह आबंटित किया गया है।
नगर पालिका रामानुजगंज के अध्यक्ष पद के लिए 03 अभ्यर्थी तथा कुल 15 वार्डों में 45 अभ्यर्थी को चुनाव चिन्ह आबंटित कर निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों का सूची जारी किया गया है। नगरपालिका रामानुजगंज में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की मधु गुप्ता को हाथ का पंजा, भाजपा के रमन अग्रवाल को कमल का फूल एवं निर्दलीय प्रत्याशी राहुलजीत सिंह को माईक चिन्ह आबंटित किया गया है।
इसी प्रकार वार्ड पार्षद के लिए वार्ड क्रमांक-01 में कांग्रेस की इंदू रामू प्रजापति को हाथ का छाप, भाजपा के सुमित गुप्ता को कमल का फूल, निर्दलीय प्रत्याशी राजेश गोस्वामी को गैस चुल्हा तथा राजेश कुमार प्रजापति को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-02 के लिए कांग्रेस के अरूण अग्रवाल को हाथ का पंजा, भाजपा के सुरेश दास पुरी को कमल का फूल एवं निर्दलीय प्रत्याशी इम्तियाज अंसारी को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-03 के लिए भाजपा से अरूण कुमार नागवंशी को कमल का फूल, कांग्रेस से अशोक गोंड को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय प्रत्याशी सुमन कुमार को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-04 के लिए भाजपा से ललीता कश्यप को कमल का फूल एवं कांग्रेस से प्रतीक सिंह को हाथ का पंजा, वार्ड क्रमांक-05 के लिए कांग्रेस से नरेश रवि को हाथ का पंजा एवं भाजपा से विजय रावत को कमल का फूल, वार्ड क्रमांक-06 के लिए कांग्रेस से कौशल जायसवाल को हाथ का पंजा, भाजपा के विकास गुप्ता को कमल का फूल एवं निर्दलीय प्रत्याशी रतन सोनी को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-07 के लिए भाजपा से अर्जुन दास को कमल का फूल, कांग्रेस से सनोज दास को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय प्रत्याशी राकेश कुमार कश्यप को आलमारी, शेरू खान को टेन्ट, वार्ड क्रमांक-08 के लिए कांग्रेस से रूपवन्ती जायसवाल को हाथ का पंजा एवं भाजपा के सुष्मा केशरी को कमल का फूल, वार्ड क्रमांक-09 के लिए भाजपा से रमेश गुप्ता को कमल का फूल, कांग्रेस सरिता भोला सोनी को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय प्रत्याशी आशीष कुमार मिठू को सिलाई मशीन, वार्ड क्रमांक-10 के लिए भाजपा से पवन कुमार गुप्ता को कमल का फूल एवं कांग्रेस के सुरेन्द्र कश्यप को हाथ का पंजा, वार्ड क्रमांक-11 के लिए भाजपा से मनिषी गुप्ता को कमल का फूल एवं कांग्रेस से सुधा जायसवाल को हाथ का पंजा, वार्ड क्रमांक-12 के लिए कांग्रेस से सविता अजय सोनी को हाथ का पंजा, भाजपा से शीला जायसवाल को कमल का फूल एवं निर्दलीय प्रत्याशी पूनम गुप्ता को कम्प्यूटर, वार्ड क्रमांक-13 के लिए भाजपा से मनिता विश्वकर्मा, कांग्रेस से पुष्पा दशरथ ठाकुर को हाथ का पंजा एवं निर्दलीय प्रत्याशी आरती देवी को गैस चुल्हा तथा फरहा खातुन को कूलर, पूजा कुमारी को सिलाई मशीन, सुजाता कुमारी को ब्लैक बोर्ड, वार्ड क्रमांक-14 के लिए कांग्रेस से सजन विजय गुप्ता को हाथ का पंजा एवं भाजपा से उषा गुप्ता को कमल का फूल तथा वार्ड क्रमांक-15 के लिए कांग्रेस से मुकेश गुप्ता को हाथ का पंजा, भाजपा से सिद्धांत यादव को कमल का फूल एवं निर्दलीय प्रत्याशी अजय कुमार गुप्ता को सिलाई मशीन शोभा गुप्ता को कूलर चिन्ह आबंटित किया गया है।