सूरजपुर:  आम/उप निर्वाचन 2025 के कार्यक्रम अनुसार नगरपालिका क्षेत्रों में 11 फरवरी 2025 एवं त्रिस्तरीय पंचायतों में दिनांक 17,  20 एवं 23 फरवरी 2025 को मतदान संपन्न कराया जावेगा। सूरजपुर जिले के सम्पूर्ण नगरीय निर्वाचन क्षेत्र नगरपालिका/नगर पंचायत के संपूर्ण क्षेत्र में शासकीय संस्थानों / कार्यालयों के लिए मतदान दिनांक 11 फरवरी दिन मंगलवार एवं त्रिस्तरीय पंचायत हेतु मतदान दिनांक 17 फरवरी, दिन सोमवार को (ज.पं. क्षेत्र-सूरजपुर एवं भैयाथान हेतु), 20 फरवरी 2025 दिन गुरुवार को (ज.पं. क्षेत्र रामानुजनगर एवं प्रेमनगर हेतु) मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।

गौरतलब है कि ज.पं. क्षेत्र ओड़गी एवं प्रतापपुर हेतु  त्रिस्तरीय पंचायत के मतदान के लिए नियत तिथि 23 फरवरी 2025 रविवार, शासकीय अवकाश है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!