बलरामपुर: त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के जिला पंचायत सदस्य के 14 पदों के लिए रिटर्निंग अधिकारी द्वारा 93 अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर सूची जारी किया गया है।

जिला पंचायत सदस्य के लिए निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-01 से अनिता हरिजन को दो पत्तियां, अनुसुइया वर्मा को उगता सूरज, बबीता रानी को पतंग, कबुतरी भारती को छाता, कौशिल्या को गाड़ी, मीरा कुमारी को फावड़ा और बेलचा, नीतु कुमारी परसिया को बिजली का बल्ब, प्रदीप्ती को सिलाई मशीन, प्रियंका को हाथ चक्की, सविता को टेबल पंखा, सीमा को स्लेट, सुभद्रा को खुट्टे को रेडियो, सुगुन्ती हरिजन को हारमोनियम, उमापति सारथी को दो तलवार एक ढाल, विन्दुरा बौद्ध को पिचकारी चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है। इसी प्रकार निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-02 से अशुदेवी यादव को दो पत्तियां, बेला कुशवाहा को उगता सूरज, बृजकुमारी अशोक जायसवाल को पतंग, गीता गुप्ता को छाता, इन्द्रवती पाण्डेय को गाड़ी, किरण कुशवाहा को फावड़ा और बेलचा, मीना भारती को बिजली का बल्ब, कुमारी पानपती को सिलाई मशीन, राधा जायसवाल को हाथ चक्की, सुबचनी मरकाम को टेबल पंखा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-03 से राजदेव सिंह ओइके को दो पत्तियां, राजू सिंह ओईके को उगता सूरज, रामदेव जगते को पतंग, रामप्रताप सिंह को छाता, उर्मिला सिंह पोर्ते को गाड़ी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-04 से गीता देवी कुशवाहा को दो पत्तियां, राजमती यादव को उगता सूरज, साधना संतोष यादव को पतंग,  सविता यादव को छाता, उषा सिंह को गाड़ी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-05 से अमित कुमार सिंह को दो पत्तियां, मोहन सिंह को उगता सूरज, मुन्शी राम को पतंग, कुमारी पूजा सिंह को छाता, सागर सिंह को गाड़ी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-06 से आलोक तिवारी को दो पत्तियां, बद्री यादव को उगता सूरज, बिपत गुप्ता को पतंग, दिलीप यादव को छाता, डॉ. दिनेश यादव को गाड़ी, ललन कुशवाहा को फावड़ा और बेलचा, मुमताज अंसारी को बिजली का बल्ब, राजेश यादव को सिलाई मशीन, रामाधार कुशवाहा को हाथ चक्की,
निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-07 से अनीता मरकाम को दो पत्तियां, बालकुमारी कांशी को उगता सूरज, बालकुमारी विनय पैंकरा को पतंग, सरोज बुद्वदेव सिंह पोया को छाता, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-08 से आशा यादव को दो पत्तियां, धीरज सिंह देव को उगता सूरज, दिनेश मेहता को पतंग, गौर विश्वास को छाता, लवकुश सिंह को गाड़ी, सुनील कुमार कन्हरे को फावड़ा और बेलचा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-09 से अमृता नाग को दो पत्तियां, मिलयानी खेस को उगता सूरज, प्रियंका कांशी को पतंग, कुमारी संजीता को छाता, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-10 से द्रोपती उरांव को दो पत्तियां, हिरामुनी निकुंज को उगता सूरज, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-11 से अंजनी भगत को दो पत्तियां, गीता पैकरा को उगता सूरज, हिरामनी कुजूर को पतंग, सोनाली पैकरा को छाता, श्रीमती वंदना मिंज को गाड़ी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-12 से धर्मेन्द्र कुमार को दो पत्तियां, फेकू उरांव को उगता सूरज, हमेन्द्र कुमार पैकरा को पतंग, महेश्वर पैकरा को छाता, सिद्वनाथ पैकरा को गाड़ी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-13 से आनन्द तिग्गा को दो पत्तियां, अनिल सिंह पोया को उगता सूरज, बीरबल राम कौशिक को पतंग, चन्द्रशेखर पोर्ते को छाता, दीपचन्द्र तिर्की को गाड़ी, दिनेश कुमार मुण्डा को फावड़ा और बेलचा, दोमनिक एक्का को बिजली का बल्ब, कैलाश को सिलाई मशीन, लालसाय मिंज को हाथ चक्की, पीटर लकड़ा को टेबल पंखा, रविप्रताप मरावी को स्लेट, शशिकला को रेडियो, शिवशंकर मरावी को हारमोनियम, कुंवर विजय सिंह को दो तलवार एक ढाल, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-14 से अनार सिंह को दो पत्तियां, भोली सिंह को उगता सूरज, चन्द्रमनी सिंह पोया को पतंग, दमयंती हरिकिशुन पैकरा को छाता छाप चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!