बलरामपुर: बलरामपुर जिले के औवरा झरिया घाट से पहले मोड़ पर शुक्रवार को ढाई घंटे तक लंबा जाम लगा रहा, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम की वजह पांच वाहन बने, जो एक-दूसरे के करीब 10-15 मीटर के दायरे में खराब हो गए थे।
जानकारी के अनुसार खराब होने वाले वाहनों में ट्रेलर (CG 29 A 3331), स्कॉर्पियो (HR 26 AM 0021), ट्रक (CG 15 EC 0491), ट्रक (CG 15 DH 8130) और ट्रक (JH 09 BC 4644) शामिल थे। इन वाहनों के खराब होने से हाईवे पर लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलते ही यातायात हाईवे पेट्रोलिंग, थाना बलरामपुर कोतवाली, तातापानी चौकी और यातायात विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हाईवे पेट्रोलिंग पार्टी के अमित मिंज और गिरवर प्रसाद ने मुख्य भूमिका निभाते हुए वाहनों को कतारबद्ध तरीके से निकलवाया और सड़क को साफ कराया। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद यातायात बहाल हो पाया, जिससे वाहन चालकों ने राहत की सांस ली।