राजनांदगांव/डोंगरगढ़:गगन मोटर्स शो-रूम में हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन वयस्क आरोपियों सहित दो विधि से संघर्षरत बालकों को गिरफ्तार किया है। चोरों ने चोरी के बाद कुंभ मेले में स्नान किया और फिर नागपुर में मौज-मस्ती में पैसे उड़ाए।
जानकारी के अनुसार घटना 25 जनवरी 2025 की रात की है, जब खंडुपारा रोड स्थित गगन मोटर्स शो-रूम में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर करीब 7 लाख रुपये चोरी कर लिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने 11 दिनों तक 300 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले, जिससे आरोपियों की पहचान हुई। इसके बाद, इंदिरा नगर डोंगरगढ़ निवासी आकाश लाउत्रे, शाहिद खान, रितेश उके और दो नाबालिगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में पता चला कि शो-रूम में काम करने वाले रितेश उके को पता था कि वहां बड़ी रकम रखी गई है। उसने अपने दोस्तों शाहिद और आकाश को बताया और चोरी की योजना बनाई। बाद में दो नाबालिगों को भी इसमें शामिल कर लिया गया। 25 जनवरी की रात, सभी आरोपियों ने मिलकर शो-रूम की लदीवार में सेंध लगाई और सिटकनी तोड़कर अंदर घुसे। वहाँ से 7 लाख रुपये चोरी किए और पैसे बांटकर प्रयागराज कुंभ मेले में स्नान करने चले गए।बाद में नागपुर लौटकर उन्होंने चोरी के पैसे से शराब, नशाखोरी और मौज-मस्ती में पैसे उड़ाए। पुलिस ने आरोपियों के पास से 4.73 लाख रुपये, एक स्कूटी (CG 08 AO 2358), एक लोहे की रॉड और 5 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
1. आकाश उर्फ लल्ला लाउत्रे (24 साल) – डोंगरगढ़ थाना का निगरानी बदमाश
2. शाहिद खान (27 साल)
3. रितेश उके (36 साल)
4. दो नाबालिग बालक
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने इस बड़ी सफलता के लिए थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा, साइबर सेल प्रभारी विनय पम्मार और उनकी टीम को 5000 रुपये का नगद इनाम दिया।