राजनांदगांव।खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (केसीजी) जिले में नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के बीच खैरागढ़ पुलिस ने मुतेड़ा नवागांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान कार से लगभग 35 किलो कीमती 33 लाख रुपए की चांदी के जेवरात को जब्त किया है। कार की डिक्की में 8 प्लास्टिक की पन्नी में 177 जोड़ी चांदी की पायल रखी थी, जिसे पुलिस ने जब्त किया। वहीं कार में मौजूद व्यक्ति से  दस्तावेज की मांग की गई, जो दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। पुलिस ने जब्त चांदी की पायल को थाना लाकर आगे की कार्रवाई की।

खैरागढ़ एसपी  त्रिलोक बंसल ने कहा कि जेवरात को लेकर वैध दस्तावेज पेश नहीं किया गया है। इसके बाद कार्रवाई की गई है। एसपी ने कहा कि आयकर विभाग को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ थाना व सायबर सेल प्रभारी अनिल शर्मा द्वारा खैरागढ़ क्षेत्रांतर्गत लगातार शहरों से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसी कड़ी में 7 फरवरी को त्रि-स्तरीय चुनाव के मद्देनजर चेकिंग पर चंडी मंदिर मुतेड़ा नवागांव रवाना हुआ था कि वाहन चेकिंग के दौरान वाहन महेन्द्रा की डिक्की को चेक करने पर कपड़े के कमांडो बैग में रखा हुआ था। अलग-अलग 8 नग नीले रंग के प्लास्टिक पन्नी में कुल 177 जोड़ा चांदी जैसा पायल  रखा हुआ मिला। जिसकी कीमत लगभग 33 लाख 15 हजार 500 रुपए आंकी गई है।

वाहन में उपस्थित एक व्यक्ति जिन्होंने अपना नाम अंशुल तिवारी मध्यप्रदेश को मौके पर धारा 94 बीएनएसएस नोटिस दिया, जो अपने कब्जे में रखे 177 जोड़ा चांदी जैसे पायल का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया।मौके पर गवाहों के समक्ष उक्त चांदी जैसा 177 जोड़ा पायल को जब्ती कर खैरागढ़ थाना लाया गया। जब्त की गई चांदी जैसे 177 जोड़ा पायल को चांदी का होना एवं कुल वजन 34 किलो 943 ग्राम होना बताकर रसीद दिया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!