अंबिकापुर: सरगुजा जिले में अवैध जुआ और सट्टे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिसने बड़ी कार्रवाई करते हुए कम्पनी बाजार में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया । पुलिस ने मौके से 15,300 नकद और ताश की 52 पत्तों की गड्डी जब्त की है।
जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली पुलिस टीम को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कम्पनी बाजार में कुछ लोग कटपत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं और हार-जीत पर दांव लगा रहे हैं। सुचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और आठ लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 84/25 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) में मामला दर्ज कर लिया गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई जारी है
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1. राजू साहू (40 वर्ष), मायापुर, थाना कोतवाली
2. सुखराम गुप्ता (42 वर्ष), गोधनपुर, थाना गांधीनगर
3. नागेंद्र गुप्ता (46 वर्ष), मायापुर, थाना कोतवाली
4. सुशील गुप्ता (38 वर्ष), शिवधारी कॉलोनी, गांधीनगर
5. दुल्लू गुप्ता (56 वर्ष), गोधनपुर, थाना गांधीनगर
6. गोलू गुप्ता (32 वर्ष), प्रतापपुर नाका, थाना अम्बिकापुर
7. अशोक झा (33 वर्ष), जनपदपारा, थाना कोतवाली
8. सूचित यादव(45 वर्ष), घुटरापारा, थाना कोतवाली