दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र वर्मा के यहां अवैध शराब पकड़ाई है। ग्राम फुण्डा के उनके फॉर्म हाउस में तकरीबन 500 पेटी शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत 31 लाख 20 हजार रुपए है।

ASP अभिषेक झा के नेतृत्व में दुर्ग पुलिस के क्राइम ब्रांच और एटीएस की टीम ने शनिवार को कार्रवाई की। कार्रवाई के बाद महेंद्र वर्मा मौके से फरार हैं। जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं सांसद विजय बघेल ने कहा घोटाले की शराब को कांग्रेसी चुनाव में खपा रहे है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को वोटिंग है, इससे पहले लगातार आबकारी टीम कार्रवाई कर रही है। बीते 4 दिनों में प्रदेश में लगभग 1 करोड़ की शराब पकड़ाई है। बलौदाबाजार के सिमगा से 700 पेटी अंग्रेजी शराब और बेमेतरा में भी 780 पेटी शराब जब्त की गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!