सूरजपुर: जिले के कुमदा बिट क्षेत्र के रामनगर जंगल में रविवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में जंगल के कुछ हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। खासकर बांस की झाड़ियों में आग तेजी से फैल गई, जिससे पूरा इलाका धुएं से भर गया और अफरा-तफरी मच गई। वन विभाग तत्काल आग बुझाने में जुटी।

आग लगने की सूचना भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति सदस्य बाबूलाल यादव ने प्रशासन को दी, जिसके बाद वन विभाग और दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों और वन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, इस घटना में जंगल की वन संपदा को भारी नुकसान हुआ है, और कई पेड़-पौधे जलकर राख हो गए। 

फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। वन विभाग इस मामले की जांच में जुटा हुआ है। आशंका जताई है कि शॉर्ट शर्किट के या किसी मानवीय लापरवाही की वजह से यह आग लगी हो सकती है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!