
अंबिकापुर: सरगुजा जिले की मणीपुर पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई अपाचे मोटरसाइकिल, जिसकी अनुमानित कीमत 50,000 रुपये है, बरामद कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शानू हिरण, निवासी करजी थाना दरिमा, जो जिला चिकित्सालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं, ने 02 फरवरी 2025 को थाना मणीपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 01 फरवरी को उन्होंने अपनी अपाचे मोटरसाइकिल (CG/15/DM/7814)अस्पताल के मेडिसिन विभाग के पास खड़ी की थी। जब वे वापस आए, तो उनकी बाइक गायब थी। काफी खोजबीन के बावजूद बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। इस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 38/25 धारा 303(2) बी.एन.एस.के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
इस मामले की जांच के दौरान, पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मुखबिरों को सतर्क कर दिया। इसी बीच सूचना मिली कि लोधिमा सेमरपारा निवासी राहुल विश्वकर्मा बाइक बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल विश्वकर्मा (पिता शांतिलाल विश्वकर्मा, उम्र 30 वर्ष, निवासी बरछापुरा थाना जेबर, जिला सिहोर, मध्यप्रदेश, हाल मुकाम लोधिमा सुमेरपारा थाना मणीपुर)को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने जिला अस्पताल अंबिकापुर से मेडिसिन विभाग के पास खड़ी अपाचे मोटरसाइकिल चोरी की थी और उसे ग्राम लोधिमा सुमेरपारामें अपने घर के पास छिपा रखा था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने बाइक बरामद कर ली। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि राहुल विश्वकर्मा पहले भी थाना गांधीनगर कोतवाली और मणीपुर से बाइक चोरी के मामलों में चालान हो चुका है।