बलरामपुर/अंबिकापुर।उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में आबकारी उड़नदस्ता टीम आचार संहिता में लगातार कार्यवाही कर रही है। आबकारी उड़नदस्ता की टीम बलरामपुर जिले के तालकेश्वरपुर क्षेत्र में गश्त कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर थाना सनावल अंतर्गत ग्राम तालकेश्वरपुर निवासी शंभू गुप्ता के घर की तलाशी में उत्तर प्रदेश राज्य में बेचे जाने योग्य इंपीरियल ब्लू व्हिस्की की 50 अद्धी, इंपीरियल ब्लू व्हिस्की का 15 पाव टैंक व्हिस्की का100 पाव, 8 पीएम टेट्रा पैक व्हिस्की का 158 पाव तथा किंगफिशर स्ट्रांग बीयर 28 नग कुल मात्रा 81.89 लीटर उत्तर प्रदेश राज्य की शराब ज़ब्त की गई।

तथा तालकेश्वरपुर के ही निवासी राजकुमार पोयाम के घर से उत्तर प्रदेश राज्य की 8 पीएम टेट्रा पैक व्हिस्की का 21 पाव, मैकडॉवेल नम्बर1 व्हिस्की का 36 पाव, किंगफिशर स्ट्रांग बीयर 11 नग तथा 10 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब कुल 25.76 लीटर अंग्रेजी एवं महुआ शराब जब्त किया गया।अंग्रेजी एवं महुआ शराब की कुल कीमत लगभग 65000 रुपए आंकी गई है। दोनों आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) 34 (2) 36 एवं 59 ( क) के तहत अपराध पंजीकृत कर रामानुजगंज न्यायालय में पेश किया न्यायालय से जेल दाखिल किया। कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता, टीआर केहरी, आबकारी मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह, नगर महिला सैनिक राजकुमारी, संगीता एवं नीरज चौहान का विशेष सहयोग रहा।


सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि इस तरह की कार्यवाही लगातार होती रहेगी क्योंकि हमारे उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा ने लगातार अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए हैं, उसी के फलस्वरुप वर्तमान नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में संभागीय आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा की टीम ने चार-पांच बड़ी-बड़ी कार्रवाई की है जिसमें तीन कार भी ज़ब्त किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!