बीजापुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण से ठीक पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर खूनी खेल खेला है। बारसूर थाना क्षेत्र के ग्राम तोड़मा में नक्सलियों ने बुधवार की रात पुलिस मुखबिरी के आरोप में एक शिक्षादूत और एक अन्य ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। 

घटना बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक स्थित ग्राम तोड़मा की है। प्राथमिक शाला के शिक्षादूत बामन कश्यप और एक ग्रामीण अनीस राम को नक्सली बुधवार देर रात उनके घरों से जबरदस्ती बाहर निकालकर जंगल ले गए। वहां नक्सलियों ने दोनों की गला घोंटकर हत्या कर दी और उनके शव गांव के नजदीक फेंक दिए।  नक्सलियों ने दोनों मृतकों पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उन्हें मौत की सजा दी। इस घटना के बाद इलाके में डर और आतंक का माहौल है। घटना की जानकारी गांव वालों ने पुलिस को दी। बीजापुर पुलिस अधीक्षक ने इस वारदात की पुष्टि की है। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!