बलरामपुर: बलरामपुर जिले के दलधोवा घाट के जलेबी मोड़ पर बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। ट्रक (नंबर CG04 PH 5140) और स्कॉर्पियो के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिससे स्कॉर्पियो 30 से 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी। 

जानकारी के अनुसार 3 बजे रामानुज़गंज से अंबिकापुर की ओर आ रही स्कॉर्पियो को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस  घटना में अंबिकापुर के वकील अजय सिंह भामरा और उनके सहायक गंगा प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय फॉरेस्ट विभाग के दो जवान, निर्मल बड़ा और नरेश कुजूर, ने बहादुरी दिखाते हुए घायलों को खाई से निकालकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद हाईवे पेट्रोलिंग टीम की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय बलरामपुर में भर्ती कराया गया। जहां उनकी स्थिति को देखते हुए अंबिकापुर रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!