चंचल सिं

सूरजपुर/भटगांव: सूरजपुर जिले के नगर पंचायत जरही के वार्ड नंबर 2 में बेमौसम बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से छह मवेशियों की मौत हो गई। यह घटना आज दोपहर लगभग 3 बजे हुई, जब किसान अपने मवेशियों को चारा चराने जंगल की ओर ले गए थे। 

बताया जा रहा है कि अचानक मौसम खराब होने के कारण तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए मवेशी पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीन बैल और तीन गायों की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, हादसे में किसी इंसान को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है।घटना की जानकारी मिलते ही वार्ड के नव-निर्वाचित भाजपा पार्षद सियाराम राजवाड़े और बिट्टू सिंह राजपूत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके का मुआयना करते हुए विभागीय अधिकारियों से संपर्क किया और प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने की पहल की।  इस दर्दनाक घटना ने ग्रामीणों को गहरे शोक में डाल दिया है। प्रभावित किसान अपने मवेशियों को परिवार का हिस्सा मानते थे, और उनकी मृत्यु से उन्हें भावनात्मक और आर्थिक दोनों प्रकार की क्षति हुई है। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!