{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"resize":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

अंबिकापुर: सरगुजा जिले में अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सरगुजा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना कोतवाली पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 149 नग प्रतिबंधित कफ सिरप और 200 नग प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं। जब्त सामान की कुल कीमत लगभग 2,49,000 रुपये आंकी गई है। 

20 फरवरी 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति अनिल गुप्ता, चंदन सोनी, और अजीत सिंह  मौलवीबांध तालाब के पास बैग में अवैध कफ सिरप और नशीले इंजेक्शन लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी की और संदिग्धों को मौके पर पकड़ा।1. अनिल गुप्ता (33 वर्ष) – मायापुर चांदनी चौक, थाना कोतवाली, अंबिकापुर। 2. चंदन सोनी (30 वर्ष) – महादेवगली बौरीपारा, थाना कोतवाली, अंबिकापुर।  3. अजीत सिंह (42 वर्ष) – मायापुर चांदनी चौक, थाना कोतवाली, अंबिकापुर।  आरोपियों से जब्त बैग की तलाशी के दौरान 149 नग कसिरप और 200 नग नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह सामग्री उत्तर प्रदेश से लाकर सरगुजा में बेचने की योजना बना रहे थे।  आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 112/25 के तहत धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। 

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक अरुण दुबे, प्रधान आरक्षक सदरक लकड़ा, सियाराम मरावी, सूरज राय, आरक्षक विवेक राय, मंटू गुप्ता, संजय तिवारी और नरेन्द्र सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!