अंबिकापुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अनियमितताओं के आरोपों के चलते सीतापुर के तीन गांवों के ग्रामीणों ने सीतापुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग NH-43 पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि दूसरे चरण का मतदान निष्पक्ष तरीके से नहीं हुआ और इसमें फर्जी वोटिंग सहित कई अनियमितताएं हुईं।

ग्रामीणों का कहना था कि चुनाव के दौरान गड़बड़ियां हुई हैं, इसलिए पुनः मतगणना की जानी चाहिए ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव प्रक्रिया में प्रशासन ने लापरवाही बरती है, जिसे सुधारने की जरूरत है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन हरकत में आया और मौके पर पहुंचे SDM ने ग्रामीणों की समस्याओं पर त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया। SDM के इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया और मार्ग को सुचारू रूप से यातायात के लिए खोल दिया गया।इस मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर उचित विचार किया जाएगा और निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!