अंबिकापुर: सरगुजा जिला नेटबाल संघ ने उत्कृष्ट कार्य करते हुए जिले का मान बढ़ाया है। इसी क्रम में सरगुजा जिले से  प्रिती मिंज का चयन छत्तीसगढ़ जूनियर बालिका ट्रेडिशनल नेटबाल टीम में किया गया है। यह टीम 37वीं राष्ट्रीय जूनियर नेटबाल चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए हरियाणा के भिवानी में 23 से 26 फरवरी 2025 तक प्रतिस्पर्धा करेगी।

राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सरगुजा जिला में नेटबाल खेल का भविष्य उज्ज्वल है और यहां इस खेल की लोकप्रियता बढ़ रही है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रिती मिंज, जो ग्राम समनिया, मैनपाट के किसान पंखरासीयुस मिंज की बेटी हैं, अपनी मेहनत और लगन से आगे बढ़ रही हैं। वे वर्तमान में अंबिकापुर में किराए के मकान में रहकर गांधी स्टेडियम में नियमित रूप से अभ्यास कर रही हैं।

सरगुजा जिला नेटबाल संघ के सचिव रजत सिंह ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी रुचि लेनी चाहिए, जिससे वे अपने कौशल को निखारकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा सकें।

प्रिती मिंज की इस सफलता से पूरे सरगुजा जिले में खुशी का माहौल है और खेल प्रेमियों को उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!