अंबिकापुर: सरगुजा जिले का लखनपुर शिक्षा विभाग अपने कारनामों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहता है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जहां शिक्षा विभाग को शर्मसार होना पड़ा है। एक बार फिर शिक्षा विभाग के एक शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंचे जहां ग्रामीणों के आक्रोश का सामना शराबी शिक्षक को करना पड़ा और ग्रामीणों ने शिक्षक को बर्खास्त करने की मांग की जाने लगी है।

दरअसल यह पूरा मामला लखनपुर विकासखंड के गुमगाराखुर्द शासकीय प्राथमिक शाला बरती पारा का है।जहां शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा और ग्रामीणों के आक्रोश का सामना शराबी शिक्षक को करना पड़ा ।ग्रामीणों  की सूचना पर संकुल समन्वयक  मौके पर पहुंचे जहां उनके द्वारा जांच के दौरान उक्त शिक्षक शराब के नशे में धुत मिले। मिली  जानकारी के मुताबिक लखनपुर विकासखंड की गुमगरा खुर्द बरती पारा के प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक शैलेंद्र सिंह पोर्ते आए दिन शराब पीकर स्कूल पहुंचते हैं। और उपस्थित पंजीयन में हस्ताक्षर कर घर चले जाते हैं। 24 फरवरी दिन सोमवार को शिक्षक शैलेंद्र सिंह पोर्ते शराब के नशे में धुत का स्कूल पहुंचा ग्रामीणों को जानकारी होने पर तत्काल स्कूल पहुंचे और शराबी शिक्षक ग्रामीणों से बहस करने लगे।ग्रामीणों ने इसकी जानकारी संकुल समन्वयक को दी सूचना पर CSC विनोद गुप्ता स्कूल पहुंचे और जांच के दौरान उक्त शिक्षक शराब के नशे में धुत पाए गए। ग्रामीण और स्कूली बच्चों से पूछताछ कर जांच प्रतिवेदन तैयार कर खंड शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई हेतु  जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। अब देखने वाली बात होगी शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों  शराबी शिक्षक के खिलाफ किस प्रकार की कार्रवाई करते हैं या फिर लेन देन कर कार्रवाई के नाम पर  सिर्फ खानापूर्ति कर दिया जाएगा।

स्कूल में आए दिन शराब पीकर पहुंचता है शिक्षक

प्राथमिक शाला बरतीकला में पदस्थ शिक्षक शैलेंद्र सिंह पोर्ते आए दिन शराब पीकर स्कूल पहुंचकर उपस्थिति पंजी मे हस्ताक्षर कर घर चले जाते हैं। कई बार ग्रामीणों के द्वारा शिक्षक को समझाइए दी गई परंतु शिक्षक के आचरण में किसी भी प्रकार का सुधार देखने को नहीं मिला। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है वहीं शराबी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।

इस संबंध में गुमगरा कला के CSC विनोद गुप्ता से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि यह आदतन शराब पीकर स्कूल में आते हैं कई बार इनके खिलाफ स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया साथ ही अवैतनिक की कार्रवाई भी की गई है।परंतु शिक्षक के आचरण में किसी भी प्रकार के सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। विगत माह पूर्व उक्त शिक्षक नशा मुक्ति केंद्र से वापस लौटे हैं। मेरे द्वारा प्रतिदिन स्कूल के प्रधान पाठक से शिक्षक के संबंध में पूछताछ की जाती रही है। परंतु प्रधान पाठक के द्वारा शिक्षक के इस करतूत को छुपा दिया जाता था ग्रामीणों की सूचना पर सोमवार को प्राथमिक शाला बरती कला में जांच करने आया जहां जांच के दौरान शिक्षक शराब के नशे में धुत पाया गया है। जांच प्रतिवेदन तैयार कर कार्रवाई हेतु खंड शिक्षा अधिकारी को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!