बलरामपुर। आगामी बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए थाना बलरामपुर में आज  24 फरवरी 2025 को डीजे संचालकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एसडीएम बलरामपुर एवं थाना प्रभारी बलरामपुर ने क्षेत्र के सभी डीजे संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार तथा वर्तमान में स्कूलों में चल रही वार्षिक परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए पूरे क्षेत्र में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।

बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि किसी भी स्थिति में डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि कोई भी डीजे संचालक इन निर्देशों का उल्लंघन करता है, तो प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। डीजे जप्त करने के साथ-साथ संबंधित संचालक के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। इस संबंध में एसडीएम बलरामपुर द्वारा अलग से आदेश जारी किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!