बलरामपुर: बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर चौकी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक महिला से दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को घटना के महज छह घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। 

जानकारी के अनुसार 22 फरवरी की रात करीब 11:30 बजे वह महिंद्रा बस से वाड्रफनगर बस स्टैंड पर उतरी। इस दौरान ग्राम त्रिकुंडा निवासी जोगेंद्र यादव (45) पिता रामकुमार यादव, जो उसका परिचित था, उसे अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर मेंढ़ारी जंगल की ओर ले गया।रात करीब 12:10 बजे आरोपी ने गौशाला कैंपस के अंदर जबरन पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा।  पीड़िता ने 23 फरवरी को वाड्रफनगर चौकी में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर अपराध क्रमांक 29/2025 के तहत धारा 64(2)(ट) और 351(2) में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। 

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के महज छह घंटे के भीतर आरोपी को उसकी होंडा शाइन मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को 24 फरवरी को  न्यायालय, रामानुजगंजमें पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!