
बलरामपुर: बलरामपुर जिले के चाँदो थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे नक्सल आरोपी एवं स्थायी वारंटी कादिर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
दरअसल वर्ष 2021 में एक व्यक्ति ने थाना चाँदो में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके घर में “माओवादी कोयलशंख जोनल कमेटी” लिखा हुआ पर्चा फेंका गया था, जिसमें उसे 10 लाख रुपये देने की धमकी दी गई थी। साथ ही, पुलिस या प्रशासन को जानकारी देने पर जान से मारने की चेतावनी दी गई थी। इस शिकायत पर थाना चाँदो में अपराध दर्ज किया गया था। बाद में विवेचना के दौरान इस मामले में जन सुरक्षा अधिनियम की धारा 8 एवं विधि विरुद्ध क्रियाकलाप अधिनियम (UAPA) की धारा 10, 13 को भी जोड़ा गया। पुलिस ने इस मामले में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। लेकिन आरोपी कादिर अंसारी को जमानत मिलने के बाद वह 2021 से फरार हो गया था। इसके चलते न्यायालय ने उसके खिलाफ स्थायी वारंट जारी कर दिया था ।
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के निर्देश पर जिले में स्थायी वारंटियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना प्रभारी चाँदो के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसके सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कादिर अंसारी के छिपे होने की जानकारी प्राप्त कर उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद कादिर अंसारी को संबंधित न्यायालय में पेश किया गया, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।